Thursday, January 12, 2012

हमको भी लूटा गया: Hamko bhi loota gaya

हमको भी लूटा गया.
ये वादा भी झूठा गया.

 
"चोट तो दिल पे लगी थी,
खून पर आँख से चूता गया."

 
वो मानाने कब आये?
हम-ही से न रूठा गया.

-------------------------------------

 
कहीं दारू बंटा कहीं टीवी,
ये इलेक्शन भी छूछा गया. (छूछा: खाली, empty)


खामोश रहे, आँख पर पट्टी बांधे,
एक ऐसा हुक्मरान ढूंढा गया.

 
आंकड़े तरक्की बताते है, फिर
क्यो, हमारा गाँव सूखा गया?

---------------------------------------
 

 
नया साल मुबारक कैसे हो?
आज भी निवाला रूखा गया.


उसका हक कोई और ले गया,
दूसरों के कंधे पे न कूदा गया.

 
तुम्हारी कीमत क्या है,
जिसने सर उठाया, पूंछा गया.

----------------------------------------
 


वो भी सन्यासी हो गया,
घर चलाने का बूता गया.

 
जिसकी कोठी है  ऊंची,
मानो न मानो! वही पूजा गया.

 
"खुदा" ढूंढते रहे ता-उम्र, कि-
उनके दर अभी से एक भूखा गया.

No comments: