Thursday, January 12, 2012
हो सबकी पूरी आशा: Ho sabki poori ashaa
हो सबकी पूरी आशा, नव वर्ष कि ये है अभिलाषा
हर पेट में हो रोटी,
हर तन पर हो धोती,
चिंता-तृष्णा हो छोटी,
हो जाये शांत पिपासा, नव वर्ष कि ये है अभिलाषा
कुछ आम का पेड़ लगायें
कुछ दीन-बाल को पढ़ायें
हम अपना कर्त्तव्य करें,
हक बने न मात्र दिलासा, नव वर्ष कि ये है अभिलाषा
खादी भी उजली हो जाये,
संसद का रुके तमाशा
निर्धन को संपन्न करें,
न कि बदले परिभाषा, नव वर्ष कि ये है अभिलाषा
बाँट सके न भारत को -
फिर जाति धर्म या भाषा,
मनुज मनुज की तरह मिले
छटे दिलों से कुहासा, नव वर्ष कि ये है अभिलाषा
हो सबकी पूरी आशा, नव वर्ष कि ये है अभिलाषा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment