Showing posts with label Reflections. Show all posts
Showing posts with label Reflections. Show all posts

Saturday, April 19, 2014

इफ्तार होती हैं अब पंच सितारों मे,
समाजवाद रह गया है बस विचारों मे.

काट ले गये गुलशन के बेहतरीन गुलाब,
बहकाया हमे, हिंदू-मुसलमान के गुबारो मे.

कोई बूढ़ा गुजर गया है ठंड के मारे,
और चढ़ती हैं चादरें देखो मज़ारों मे. (Inspired)

वक्त ने छोड़ा नही किनारों पर भी,
बेबाक देखा था जिन्हें मझधारों मे.

जिंदगी सिमट गई है रविवारों मे,
रहते हैं तन्हा लोग अब बजारों मे.

खुली हवा मे साँस की फ़ुर्सत नही रही,
सूरज उगाता है, डूबता है, इन दिवारों मे.

फ़ना हो जाती है दुनियादारी सब,
इतनी शिद्दत है तेरे किल्कारों मे. (for Aarna)