Friday, January 13, 2012

तुम्हारी साफगोई पर: Tumhari Safgoi Par

तुम्हारी साफगोई पर जो निसार हो गए,
आज शाम को सरे वो 'शराब' हो गए.

उनके एहसान गिनो तो कुफ्र है,
जब मुह से सुना, तो हिसाब हो गए.

हिना का रंग तो फूस जैसा ही है,
तुम्हारे हाथ जब चढ़े तो हिजाब हो गए.

आज भी फ़ासी नहीं दिया उसको!
हुक्मरान ही 'कसाब' हो गए.

किसी का तजुर्बा पन्नो पे छितरा गया,
जिल्द के साथ वो किताब हो गए.

जो देखा है खुली आँखों से,
दरअसल वही ख़्वाब हो गए.

अपनी रोटी खिला दी भूखे को,
आज तुम माहताब हो गए.

No comments: